1. ताज़ा हवा बहार की दिल का मलाल ले गई पा-ए-जुनूँ से हल्क़ा-ए-गर्दिश-ए-हाल ले गईजुरअत-ए-शौक़ के सिवा ख़लवतियाँ-ए-ख़ास को इक तेरे गम की आगही ता-ब-सवाल ले गईशोला-ए-दिल बुझा भुझा ख़ाक-ए-ज़बाँ उड़ी उड़ी दश्त-ए-हज़ार दाम से मौज-ए-ख़याल ले गई रात की रात बू-ए-गुल कूज़ा-ए-गुल में बस गई रंग-ए-हज़ार मै-कदा रूह-ए-सिफ़ाल ले गई तेज़ हवा की चाप… Continue reading ‘अज़ीज़’ हामिद मदनी
Author: Saavan
Saavan is a platform where different people with common interest in poetry can come together and share their poetry. It is a kind of interactive forum where anyone can post, read, comment and rate poems. Poets with their profiles can be found at ‘poets’ page. In this way, Saavan provide a medium to unleash your talents and get wide audience to appreciate your writings.
‘अज़ीज़’ वारसी
1. तेरी तलाश में निकले हैं तेरे दीवाने कहाँ सहर हो कहाँ शाम हो ख़ुदा जाने हरम हमीं से हमीं से हैं आज बुत-ख़ाने ये और बात है दुनिया हमें न पहचाने हरम की राह में हाइल नहीं हैं बुत-ख़ाने हरम से अहल-ए-हरम हो गए हैं बेगाने ये ग़ौर तू ने किया भी के हश्र… Continue reading ‘अज़ीज़’ वारसी
‘अज़हर’ इनायती
1. ख़त उस के अपने हाथ का आता नहीं कोई क्या हादसा हुआ है बताता नहीं कोई. गुड़िया जवान क्या हुईं मेरे पड़ोस की आँचल में जुगनुओं को छुपाता नहीं कोई. जब से बता दिया है नुजूमी ने मेरा नाम अपनी हथेलियों को दिखाता नहीं कोई. कुछ इतनी तेज़ धूप नए मौसमों की है बीती… Continue reading ‘अज़हर’ इनायती
‘अख्तर’ सईद खान
1. कहें किस से हमारा खो गया क्या किसी को क्या के हम को हो गया क्या खुली आँखों नज़र आता नहीं कुछ हर इक से पूछता हूँ वो गया क्या मुझे हर बात पर झुटला रही है ये तुझ बिन ज़िंदगी को हो गया क्या उदासी राह की कुछ कह रही है मुसाफ़िर रास्ते… Continue reading ‘अख्तर’ सईद खान
हर एक बात पे कहते हो तुम के ‘तू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम के ‘तू क्या है ? तुम ही कहो के यह अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है ? [ गुफ्तगू = conversation ] ना शोले में यह करिश्मा ना बर्क़ में ये अदा कोई बताओ की वो शोख-ए-टुंड_खो क्या है ? [ बर्क़ = lightning, टुंड = sharp/angry, खो. = behavior ]… Continue reading हर एक बात पे कहते हो तुम के ‘तू क्या है
Best of Mirza Ghalib (मिर्ज़ा ग़ालिब)
1 बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना Bas ki dushwaar hai har kaam ka aasaan hona Aadami ko bhi mayssar nahin insaan hona ***** 2 अपनी गली में मुझ को न कर दफ़्न बाद-ए-क़त्ल मेरे पते से ख़ल्क़* को क्यूँ तेरा घर मिले खल्क = जनता… Continue reading Best of Mirza Ghalib (मिर्ज़ा ग़ालिब)
हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले
हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमाँ, लेकिन फिर भी कम निकले डरे क्यों मेरा कातिल क्या रहेगा उसकी गर्दन पर वो खून जो चश्म-ऐ-तर से उम्र भर यूं दम-ब-दम निकले निकलना खुल्द से आदम का सुनते आये हैं लेकिन बहुत बे-आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले भ्रम… Continue reading हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले
Best of Gulzar
जहां तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे हँसे तो दो गालों में भँवर पड़ा करते थे तेरी कमर के बल पे नदी मुड़ा करती थी हंसी को सुनके तेरी फ़सल पका करती थी छोड़ आए हम वो गलियां Where your lotus-like feet used to tread And your dimples would resembles storms when you smiled… Continue reading Best of Gulzar