थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी

बोतल पे बोतल पीने से क्या फायदा, मेरे दोस्त; रात गुजरेगी तो उतर जाएगी! पीना है तो सिर्फ एक बार किसी की बेवफाई पियो; प्यार की कसम, उम्र सारी नशें में गुजर जाएगी! मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती! मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती! सब जानते हैं मैं नशा नहीं करता, फिर… Continue reading थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी

कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है; खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है; फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ दर्दे दिलवालों; यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है! मैं नहीं इतना घाफिल कि अपने चाहने वालों को भूल जाऊं; पीता ज़रूर हूँ लेकिन थोड़ी देर यादों को सुलाने के लिए! पीते थे… Continue reading कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं

मिट्टी का तन,मस्ती का मन

मिट्टी का तन,मस्ती का मन, क्षण भर जीवन-मेरा परिचय ! १. कल काल-रात्रि के अंधकार में थी मेरी सत्ता विलीन, इस मूर्तिमान जग में महान था मैं विलुप्त कल रूप-हीं, कल मादकता थी भरी नींद थी जड़ता से ले रही होड़, किन सरस करों का परस आज करता जाग्रत जीवन नवीन ? मिट्टी से मधु का पात्र… Continue reading मिट्टी का तन,मस्ती का मन

ठुकराओ अब के प्यार करो मैं नशे मैं हूँ | शाहिद कबीर |Main Nashe Mein Hoon |Jagjit Singh

ठुकराओ अब के प्यार करो मैं नशे मैं हूँ जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे मैं हूँ अब भी दिला रहा हूँ यकीने वफ़ा मगर, मेरा न ऐतबार करो मैं नशे में हूँ गिरने दो तुम मुझे मेरा सागर संभाल लो, इतना तो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ मुझको क़दम-क़दम पे बहकने… Continue reading ठुकराओ अब के प्यार करो मैं नशे मैं हूँ | शाहिद कबीर |Main Nashe Mein Hoon |Jagjit Singh

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ |log kahate hai mai sharaabii huu | Sharaabi Movie | Amitabh Bachchan

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ तुमने भी शायद यही सोच लिया हां … लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ | किसी पे हुस्न का गुरूर जवानी का नशा किसी के दिल पे मोहब्बत की रवानी का नशा किसी को देखे साँसों से उभरता है नशा बिना पिये भी कहीं हद से गुज़रता है नशा… Continue reading लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ |log kahate hai mai sharaabii huu | Sharaabi Movie | Amitabh Bachchan