झूठी मोहब्बत.. वफा के वादे.. साथ निभाने की कसमें..,
कितना कुछ करते हैं लोग.. सिर्फ वक्त गुजारने के लिए
जहर से ज्यादा # खतरनाक होती है
मोहब्बत साला एक बार जो चख ले न तो वे मर मर के जीता है
लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर.
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं..!
मुझे जिस चिराग से प्यार था… *
*मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया.
बुरे वक्त में ही सबके असली रंग दिखते हैं
दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है…!!
⊱✿ ✣ ✿⊰
तुम्हे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं
तुम्हे शायद ज़माने ने बहुत सताया है.. !
समंदर बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
इन्सान छोटा होकर भी अपनी हद भूल जाता है
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर…
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है
⊱✿ ✣ ✿⊰
ऐ दिल तू क्यों रोता है…!!!
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है…!!!
धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है… लोग भी…रिश्ते भी…और ,,,
कभी-कभी हम खुद भी… !!
अक्सर वक्त पडने पर वो ही साथ छोडते है…
जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा होता है…
⊱✿ ✣ ✿⊰
मुँह फेर कर बैठे हो यूं बेरुखी से
पल ही बीता हैं पर लगा रहा है सदियों से
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….
तन्हाई सौ गुना बेहतर है,
झूठे वादों से ….. झूठे लोगों से !!
⊱✿ ✣ ✿⊰
सुन पगली मेरा लुक अपने अंदर इनस्टॉल मत करना
वरना तेरा दिल कही हैंग न हो जाऐ.
⊱✿ ✣ ✿⊰
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए.!!
नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान …
वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा…
⊱✿ ✣ ✿⊰
मै दीया हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ़ अंधेरे से है,
हवा तो बेवजह ही मेरे ख़िलाफ़ है!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !!
कभी-कभी खामोशियां ही बेहतर हैं
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं..
सुना है लोग प्यार में जान भी दे देते है,
जो मुझे वक़्त नही देते वो जान क्या देंगे
⊱✿ ✣ ✿⊰