ऐ दिल है मुश्किल! दिल हमेशा मुश्किल में ले आता है, मोहब्बत की मुश्किलें| मोहब्बत कभी तो होती नहीं, कभी ऐसे शख्स से हो जाती है, जो अपना हो ही नहीं सकता..फिर दिल तड़पता है ताउम्र उसके इंतजार में|
तड़पता रहा ताउम्र, तेरे इंतजार में
ताक रहा हूं राहे, मुंतजिर मोहब्बत में|
***
AE DIL HAI MUSHKIL
तू सफर मेरा
है तू ही मेरी मंज़िल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
तू मेरा खुदा
तूही दुआ में शामिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
मुझे आजमाती है तेरी कमी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
जूनून है मेरा
बनू मैं तेरे क़ाबिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
ये रूह भी मेरी
ये जिस्म भी मेरा
उतना मेरा नहीं
जितना हुआ तेरा
तूने दिया है जो
वो दर्द ही सही
तुझसे मिला है तो
इनाम है मेरा
मेरा आसमान ढूंढें तेरी ज़मीं
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
ज़मीं पे ना सही
तो आसमां में आ मिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
माना की तेरी मौजूदगी से
ये जिंदगानी महरूम है
जीने का कोई दूजा तरीका
ना मेरे दिल को मालूम है
तुझको मैं कितनी शिद्दत से चाहुँ
चाहे तो रेहना तू बेखबर
मोहताज मंजिल का तो नहीं है
ये एक तरफ़ा मेरा सफ़र सफ़र
खूबसूरत है मंजिल से भी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
अधूरा होके भी
है इश्क़ मेरा कामिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
BULLEYA
मेरी रूह का परींदा फड़फडाये
लेकिन सुकून का जज़ीरा मिल न पाए
वे की करां.. वे की करां..
इक बार को तजल्ली तो दिखा दे
झूठी सही मगर तसल्ली तो दिला दे
वे की करां.. वे की करां..
[रान्झां दे यार बुल्लेया
सुने पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा, मुर्शिद मेरा ] x २
मैं काबुल से लिपटी
तितली की तरह मुहाजिर हूँ
एक पल को ठहरूं
पल में उड़ जाऊं
वे मैं तां हूँ पगडंडी लब्दी ऐ जो राह जन्नत दी
तू मुड़े जहाँ मैं साथ मुड़जाऊं
तेरे कारवां में शामिल होना चाहुँ
कमियां तराश के मैं क़ाबिल होना चाहुँ
वे की करां.. वे की करां..
[रांझन दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
पर्यार्दिगर बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा मुर्शिद मेरा ] x २
रांझना वे.. रांझना वे..
जिस दिन से आशना से दो अजनबी हुवे हैं
तन्हाईओं के लम्हें सब मुल्तबी हुवे हैं
क्यूँ आज मैं मोहब्बत
फिर एक बार करना चाहूँ हाँ..
ये दिल तो ढूंढता है इनकार के बहाने
लेकिन ये जिस्म कोई पाबंदियां ना माने
मिलके तुझे बगावत
ख़ुद से ही यार करना चाहूँ
मुझमें अगन है बाकी आजमा ले
ले कर रही हूँ मैं ख़ुद को तेरे हवाले
वे रांझना.. वे रांझना..
[रान्झां दे यार बुल्लेया
सुने पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा, मुर्शिद मेरा ] x २
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा..
CHANNA MEREYA
[channa mereya = My beloved (my moon), परमप्रिय}
अच्छा चलता हूँ
दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र के जुबां पे स्वाद रखना (X2)
दिल के संदूकों में
मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी तारों में भी
मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पिया ..
महफ़िल में तेरी
हम न रहे जो
गम तो नहीं है
गम तो नहीं है
किस्से हमारे
नज़दीकियों के
कम तो नहीं हैं
कम तो नहीं हैं
कितनी दफा सुबह को मेरी
तेरे आँगन में बैठे
मैंने शाम किया
मन की माया रख के
तेरी तकिये तले
बैरागी का सूती चोला
ओढ़ के चला …
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पिया ..
तेरे रूख से अपना रास्ता
मोड़ के चला..
चन्दन हूँ मैं
अपनी ख़ुशबू छोड़ के चला..
मन की माया रख के
तेरी तकिये तले
बैरागी का सूती चोला
ओढ़ के चला …
Direct Download Links For Hindi Movie Ae Dil He Mushkil MP3 Songs:
Song Name | (128 Kbps) | (320 Kbps) |
01 – Ae Dil Hai Mushkil Pritam, Arijit Singh |
Download | Download |
02 – Bulleya Amit Mishra, Shilpa Rao |
Download | Download |
03 – Channa Mereya Arijit Singh |
Download | Download |
04 – The Breakup Song Arijit Singh, Badshah, Jonita Gandhi, Nakash Aziz |
Download | Download |
05 – Cutiepie Nakash Aziz |
Download | Download |
06 – Alizeh Pritam, Arijit Singh, Ash King, Shashwat Singh |
Download | Download |
Download All Songs (Zip File) | Download | Download |